मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंगनबाड़ियों की स्थिति सुधारने और बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठा करने के लिए ठेला लेकर निकले.... सरकार की ये केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का ही कदम कहा जाएगा... क्योंकि द सूत्र जो खुलासा करने वाला है वो बड़ा चौंकाने वाला है... सरकार ने विधानसभा में लिखित जवाब दिया है... कि सरकार ने आंगनबाड़ियों के लिए 2019 और 2020 में दो बार 94 करोड़ रु. के खिलौने खरीदे थे... अब इस हिसाब से देखें तो सरकार ने हर महीने करीब 4 करोड़ रु. के खिलौने बच्चों के लिए खरीदे... लेकिन यहां पर सवाल ये है कि बच्चों के लिए खिलौने खरीदे गए तो वो बच्चों तक पहुंचे क्यों नहीं... मुख्यमंत्री को खिलौने इकट्ठा करने की जरूरत क्या पड़ी।